Search

जमशेदपुर: तीन मार्च को टाटा मोटर्स कर्मी अपने घर में दीया जलाएंगे, आमसभा में कई प्रस्ताव पारित

Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन यूनियन की आमसभा टाटा मोटर्स कम्युनिकेशन हॉल में गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. महामंत्री आर के सिंह पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया. सदन ने लेखा जोखा को सर्वसम्मति से पारित किया. उसके बाद सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जारी रखने के प्रस्ताव पर भी सदन की सहमति प्राप्त हुई. नए सदस्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि तीन मार्च को संस्‍थापक दिवस के अवसर पर सभी टाटा मोटर्स कर्मी अपने घर में शाम को एक दीया जलाएंगे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-a-laborer-returning-from-night-shift-duty-was-attacked-and-robbed/">आदित्यपुर

: नाइट शिफ्ट ड्यूटी से लौट रहे मजदूर पर भुजाली से हमला कर लूटा
[caption id="attachment_254622" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/25fjsr6.jpg"

alt="" width="600" height="276" /> टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आमसभा में उपस्थित कर्मचारी.[/caption]

रोजगार सृजन पर प्रमुखता से ध्यान देंगे: गुरमीत सिंह

आम सभा में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें भविष्य को देखते हुए कार्य करनी चाहिए. कोरोना काल में भी सैकड़ों कर्मियों का स्थायीकरण और नए बच्चों को टीएमएसटी के रूप में बहाली और ट्रेनिंग कर चुके प्रशिक्षुओं को स्थायी कराने का कार्य यूनियन ने किया है. आने वाले समय भी हम लोग रोजगार सृजन पर प्रमुखता से ध्यान देंगे.

अच्छा वेतन समझौता करने का पूरा प्रयास करेंगे: आरके सिंह

महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमलोग सही समय पर एक अच्छा वेतन समझौता करने का पूरा प्रयास करेंगे. आमसभा को सफल बनाने में मुख्य रूप से विनोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी, शिव नारायण सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, एस एन सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, अमित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  . इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp