: नाइट शिफ्ट ड्यूटी से लौट रहे मजदूर पर भुजाली से हमला कर लूटा [caption id="attachment_254622" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="276" /> टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आमसभा में उपस्थित कर्मचारी.[/caption]
रोजगार सृजन पर प्रमुखता से ध्यान देंगे: गुरमीत सिंह
आम सभा में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें भविष्य को देखते हुए कार्य करनी चाहिए. कोरोना काल में भी सैकड़ों कर्मियों का स्थायीकरण और नए बच्चों को टीएमएसटी के रूप में बहाली और ट्रेनिंग कर चुके प्रशिक्षुओं को स्थायी कराने का कार्य यूनियन ने किया है. आने वाले समय भी हम लोग रोजगार सृजन पर प्रमुखता से ध्यान देंगे.अच्छा वेतन समझौता करने का पूरा प्रयास करेंगे: आरके सिंह
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमलोग सही समय पर एक अच्छा वेतन समझौता करने का पूरा प्रयास करेंगे. आमसभा को सफल बनाने में मुख्य रूप से विनोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी, शिव नारायण सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, एस एन सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, अमित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वीसिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर? [wpse_comments_template]

Leave a Comment