: लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने नियमित कक्षा आयोजित कराने की मांग की
मुसाबनी में डीसी ने लाभुकों को प्रदान किया चेक
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी इचड़ा पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया. उक्त शिविर में उपायुक्त विजया जाधव पहुंची. मौके पर वरीय प्रभारी-सह-अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, सीओ रामनरेश सोनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, बीडीओ चंचला कुमारी व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. जिला उपायुक्त ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त कर्मियों से कैम्प में आए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सावित्री बाई फूले समृद्धि आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए दूसरे लोगों को भी शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-it-is-our-duty-to-carry-forward-the-cultural-heritage-of-the-country-col-shandilya/">जमशेदपुर:देश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य- कर्नल शांडिल्य
इन जगहों पर आयोजित हुए शिविर
alt="" width="1280" height="851" /> बहरागोड़ा के मुटुरखाम पंचायत, मुसाबनी के उत्तरी ईचड़ा, घाटशिला के आसना, जमशेदपुर सदर के केरूआडुंगरी, पोटका के तेंतला, चाकुलिया के कुचियाशोली, डुमरिया के कुमड़ाशोल, पटमदा के कमलपुर गुड़ाबांदा के बालिजुड़ी, धालभूमगढ़ के नूतनगढ़, जेएनएसी अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन साक्ची, जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत नसीम मैरेज हॉल, ईदगाह मैदान एवं मानगो नगर निगम अंतर्गत जवाहरनगर उर्दू मध्य विद्यालय मुर्दा मैदान में शिविर का आयोजन किया गया. सभी जगहों पर आयोजित शिविर में वरीय पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी के तौर पर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-meeting-of-the-marwari-sammelan-district-executive-there-was-a-discussion-on-the-expansion-of-the-organization/">जमशेदपुर
: मारवाड़ी सम्मलेन जिला कार्यकरिणी की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
नुक्कड़-नाटक, माइकिंग, एलईडी वैन से किया जा रहा प्रचार
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जिला जनसम्पर्क कार्यालय, की ओर से कराया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को सूचीबद्ध कलाकारों ने सभी पंचायत स्तरीय शिविरों में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम किया. वहीं माइकिंग, एलईडी वैन, पंपलेट वितरण, होर्डिंग अधिष्ठापन आदि से भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा. कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है. जहां ग्रामीणों की भीड़ देखी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-chamber-vice-president-met-ssp-demanding-action-in-theft-of-businessmans-house/">जमशेदपुर:एसएसपी से मिले चैंबर उपाध्यक्ष, व्यापारी के घर चोरी में कार्रवाई की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment