Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. शनिवार को सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण व पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देशी घी के दीये जलाए गए. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने मंदिर समिति के सदस्यों के संग दीपक जलाकर दिपावली की खुशियां मनाई. जैसे-जैसे शाम ढलती गई वैसे-वैसे दीपक भी सुनहली रंगत के साथ जगमगा उठे. एक पल को ऐसा लगा कि जैसे आसमान ने अपनी मुट्ठी से कुछ तारे धरती पर बिखेर दिए हों. रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने दीपक सजाकर एवं शानदार आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. महिलाओं ने भी कई सुदंर रंगोली बनाकर दीपक सजाए. [caption id="attachment_452673" align="aligncenter" width="548"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/jamshedpur-deep.jpg"
alt="" width="548" height="365" /> मंदिर परिसर में दीप जलाते मंदिर के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह[/caption]
alt="" width="548" height="365" /> मंदिर परिसर में दीप जलाते मंदिर के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-match-draw-between-mumbai-city-fc-and-jamshedpur-fc/">जमशेदपुर
: मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच ड्रा
: मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच ड्रा
`वोकल फ़ॉर लोकल` के मंत्र को आगे बढ़ाने का आह्वान
इस अवसर पर घुवर दास ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों ने दीप जलाकर अपने आराध्य का स्वागत किया उसी प्रकार सूर्य मंदिर परिसर में मिट्टी के दीये जलाकर खुशियाँ मनाई जा रही है. यह दीपावली खास है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है. जिससे अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री के `वोकल फ़ॉर लोकल` के मंत्र को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये सहित स्थानीय उत्पादों के अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर गरीब वर्गों की दीपावली खास और खुशहाल बनाने की अपील की. इसके साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-was-a-lot-of-money-rain-on-dhanteras-business-crossed-350-crores/">जमशेदपुर
: धनतेरस पर खूब हुई धन वर्षा, 350 करोड़ के पार रहा कारोबार [wpse_comments_template]
: धनतेरस पर खूब हुई धन वर्षा, 350 करोड़ के पार रहा कारोबार [wpse_comments_template]

Leave a Comment