Search

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज में एक दिवसीय ओरियंटेशन सह कार्यशाला आयोजित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): करीम सिटी कॉलेज के करियर प्लैनिंग एंड गाइडेंस सेल, एवं जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रमोशनल सोसाइटी) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को डीडीयू-जीकेवाई (दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए कन्वीनर तथा करियर प्लानिंग एंड गाइडेंस सेल के मुख्य समन्वयक डॉ. जकी अख्तर ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के वृत्तिक कौशल को बढ़ावा देना तथा उसे सक्रिय करना था ताकि वे अपने व्यावहारिक जीवन के विशेष पहलुओं के मार्ग में अपने अंदर की जागरुकता में तेजी ला सकें. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-a-meeting-was-held-regarding-the-martyrs-day-event-to-be-held-on-september-8/">मनोहरपुर

: 8 सितंबर को होने वाले शहीद दिवस आयोजन को लेकर हुई बैठक

कौशल विकास पर छात्रों को दी जानकारी

उन्होंने कहा कि शिक्षा समाप्त करने के बाद हमारे विद्यार्थी अपने करियर को लेकर काफी परेशान रहते हैं. इस स्थिति में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका मार्गदर्शन करें तथा उनकी परेशानियां दूर करें. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आसियानी मारकी, डीपीएम, जमशेदपुर ने विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को बताया कि कौशल विकास क्या है और उन्हें इसको कैसे विकसित करना है. उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा समाप्त करने के बाद उन्हें किन-किन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. इस संदर्भ में उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई योजनाओं की जानकारी भी दी. जिनके तहत विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार रोजगार तलाश कर सकते हैं.

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित  

कार्यक्रम में इफ्तेखार आलम (डिस्ट्रिक मैनेजर, जमशेदपुर), अरविंद प्रकाश (पी डब्ल्यू सी, रांची), अमित चौधरी (जेएसएलपीएस  रांची),  मतिन तारिक (जेएसएलपीएस, जमशेदपुर के साथ ही कॉलेज के विभिन्न विषयों के विद्यार्थी शामिल हुए. सबसे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण दिया और पुष्पगुच्‍छ देकर अतिथियों का सम्मान किया. उनके बाद सभी अतिथियों ने एक-एक करके विद्यार्थियों से भरी हुई सभा को संबोधित किया. अंत में प्लेसमेंट सेल के सचिव तथा राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. अनवर शहाब ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-including-sonar-for-buying-stolen-gold/">जमशेदपुर

: चोरी का सोना खरीदने में सोनार समेत तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp