Search

जमशेदपुर: गदड़ा में बाबा साहेब की जयंती पर बाइक रैली निकाली

Jamshedpur: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गदड़ा फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित मूर्ति स्थल पर अंबेडकर मूर्ति निर्माण समिति ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया. इस दौरान अंबेडकर की तस्‍वीर पर माल्यार्पण कर और धूप दिखाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान मूर्ति निर्माण के लिये बने चबूतरा का उद्घाटन बलदेव भुइंया ने किया. श्रद्धांजलि के बाद पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई जो गदड़ा,गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारिगोड़ा, सोपोडेरा, सरजामदा, तुपुदांग इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद गदड़ा फुटबॉल मैदान में समाप्त हुई. जहां लोगों के बीच चना, गुड़ और शरबत का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें: Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-people-of-mango-corporation-area-yearning-for-water-in-the-scorching-heat-women-demonstrated/">Jamshedpur

: बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने के बीईईओ के आदेश का शिक्षक नेताओं ने किया विरोध

कार्यक्रम में यह लोग थे मौजूद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/14ajsr8a.jpg"

alt="" width="600" height="373" /> मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, दुबराज नाग, राजेश सामंत, अंबुज ठाकुर, उप मुखिया बिरजू पात्रों, विश्वजीत भगत, संजय मालाकार मौजूद थे. इनके अलावा भूपति सरदार, विवेक गुप्ता, लिली हेंब्रम, छोटे सरदार, दीपेंद्र दास, ऋषिकेश, लखिकांत महतो, बबलू महतो, कृष्णा दास, विश्वनाथ सामंत, मिर्जा बास्के, विजय पूर्ती, आनंद पीटर, मनोज दास, पंकज दास,मंगल शर्मा, चंदन कुमार, रंजित रजक,अजीत लाला,नीलकमल भूमिज,गोविंदा स्वर्णकार,राकेश सिंह, ईश्वर मुंडा,अजय कामत,विकास लेहरी आदि भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-error-in-online-application-for-refund-of-kolhan-universitys-convocation-fee-students-upset/">चाईबासा:

कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह शुल्क वापसी के लिये ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि, छात्र परेशान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp