Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो कुमरूम बस्ती स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशव विकास केंद्र प्रबंधन की शिकायत शुक्रवार को आजसू पार्टी ने उपायुक्त विजया जाधव से की. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी सौरभ कुमार सिंहा से भेंट की. इस दौरान उन्हें बताया गया कि केंद्र में छात्रों को प्रशिक्षण के नाम पर ठगा जा रहा है तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नियोजन के नाम पर केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जाता है. परीक्षा के बाद उतीर्ण कुछ युवतियों को दूसरे राज्यों में भेजे जाने पर वहां उनके साथ भेदभाव किया जाता है. पुनः परीक्षा के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रक्षाबंधन के कारण डाककर्मियों की रविवार व मुहर्रम की छुट्टी रद्द
देवकी महानंद के मामले में प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा
इस तरह का एक मामला नियोजन के लिए जमशेदपुर से बेंगलुरू भेजी गई देवकी महानद के साथ हुआ. शरीर का वजन कम बताकर उसे निकाल दिया गया. इसकी जानकारी जब देवकी महानद के द्वारा केन्द्र के प्राचार्य सुनील सिंह, नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को दी गई तो किसी के द्वारा उसे सहयोग नहीं किया गया. यहां तक की उक्त सभी ने देवकी महानंद काफोन उठाना भी बंद कर दिया. यहां रहने वाली उसकी मां जब केंद्र में गई तो उसे डांट-फटकार कर भगा दिया गया. रामचंद्र सहिस ने बताया कि आजसू पार्टी एवं मानगो थाना प्रभारी के हस्तक्षेप एवं दबाव पर देवकी महानद को जमशेदपुर लाया गया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों का मानसिक रूप से शोषण किया जाता है. भोजन की गुणवत्ता काफी खऱाब है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला
लड़का-लड़की छात्रावास में साथ-साथ रहते हैं
शिकायत में आजसू पार्टी ने प्रशिक्षण केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है. कौशल केंद्र के अगल बगल रहने वाले स्थानीय लोगो का कहना है कि छात्रावास में रात के अंधेरे में बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियों से लोग आते है. वहां नाच गाना एवं पार्टियां होती है तथा अश्लील गाने बजाय जाते हैं. विरोध करने वाले छात्रों के साथ मारपीट की जाती है. यही नहीं लड़का एवं लड़की के लिए अलग अलग छात्रावास होने के बावजूद लड़कियों के छात्रावास में लड़को को रखा जाता है. छात्रों के परिजनों को मिलने नहीं दिया जाता है. पार्टी ने जिला प्रशासन से विगत तीन माह का सीसीटीवी फुटेज जांच करने की मांग की. जिससे सच्चाई पर्दा हट सके. प्रतिनिधिमंडल में कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, चन्द्रेश्वर पांडेय, जुम्मन खान, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या, प्रश्नजोत भौमिक, सन्तोष सिंह, हेमन्त पाठक, प्रकाश विश्वकर्मा, मंगल टुडू, दीपक पांडेय, संजय सिंह, अरूप मल्लीक, संजय करुआ,सुधीर सिंह, अभय सिंह हैरी अन्थोनी, ललित सिंह, शेखर सहिस , प्रतीक सराफ, समीर खान, राहुल कुमार, मनोज मुखी, राजेश महतो,बबलू करुआ, जगदीप सिंह, उमाशंकर सिंह, देवाशिस चौधरी, मनोज ठाकुर, राहल राज, शैकेत सरकार समेत अन्य मौजद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज के जूलॉजी विभाग में मना आजादी का अमृत महोत्सव