Search

जमशेदपुर : शहर में जल्द लगाए जाएंगे पावरफुल सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के नंबर प्लेट की हो सकेगी पहचान

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  आम नागरिकों की सुरक्षा व अवांछित तत्वों की गतिविधियों की निगरानी तथा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जल्द शहर में हाई रिजोल्यूशन वाले पावरफुल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सोमवार को विहंत एजेंसी के कर्मचारियों ने जिले के अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे के फायदे तथा उसकी गुणवत्ता की जानकारी दी. अधिकारियों को बताया गया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से शहर के चौक- चौराहों व प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था तथा वाहनों के नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरा काफी कारगर साबित होंगे. इससे अपराधियों की पहचान व दुर्घटना के समय लोगों की पहचान में सहुलियत होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-president-honored-teacher-shipra-mishra-dc-congratulated/">जमशेदपुर

: राष्ट्रपति ने शिक्षक शिप्रा मिश्रा को किया सम्मानित, डीसी ने दी बधाई

वाहनों के नंबर प्लेट की हो सकेगी पहचान

अधिकारियों को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों खासकर सायलेंसर मॉडिफाई करने वालों पर कार्रवाई के लिए वाहनों के नंबर प्लेट की पहचान इससे की जा सकती है. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आपस में जोड़ा जाएगा. इसकी निगरानी भी कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी. ऐसे में किसी भी चौराहों पर ट्रैफिक जाम स्थिति होगी तो इस कंट्रोल रूम में बैठी टीम को पता चल जाएगा और ट्रैफिक पुलिस के माध्यम ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा सकेगा.इस योजना के क्रियान्वयन के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जाएगा. जिसके लिए बीएसएनएल एवं एयरटेल कंपनी से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-aman-and-vinit-in-shooting-uday-chaudhary/">जमशेदपुर

: उदय चौधरी को गोली मारने में अमन व विनित पर नामजद प्राथमिकी

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, डीआईओ किशोर प्रसाद, टाटा स्टील के अमित सिंह एवं विहंत एजेंसी के कर्मचारी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workshops-will-be-organized-to-make-drug-free-india-campaign-a-success/">जमशेदपुर

: नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित किए जाएंगे वर्कशॉप
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp