: पुलिस लाइन में पौधरोपण कर लायंस क्लब ने नया सत्र किया शुरू
आम जनता की स्थिति चिंता जनक : कामरेड शशि
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने किया. इस अवसर पर कामरेड शशि कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के कारण हमारे देश की एवं आम जनता की स्थिति चिंता जनक एवं गंभीर हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले हम मजदूरों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आंदोलन करते थे लेकिन अब परिस्थिती बदल गई है और हम मजदूरों को सुविधा दिलाने के लिए आंदोलन करते है. इसके साथ ही सीटू के संजय कुमार और कामरेड तुषार बनर्जी ने भी अपनी बातों को रखा. [caption id="attachment_686122" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> सम्मेलन में उपस्थित मजदूर[/caption] इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephant-attack-on-fci-godown-broke-main-gate-and-shutter/">चाकुलिया
: एफसीआई गोदाम पर हाथियों का हमला, मुख्य गेट और शटर को तोड़ा
ट्रेड यूनियन के नेताओं ने रखे अपने-अपने विचार
इंटक के राकेश्वर पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की विनाशकारी नीतियों से देश और जनता को बचाने के लिए हमें एक साथ काम करने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद्द करने के लिए हर स्तर पर आंदोलन करना होगा. वहीं किसानों को एमएसपी की गारंटी मिले इसके लिए किसानों की आवाज को बुलंद करना होगा. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को खिलाफ हल्ला बोलने की आवश्यकता है. आसंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को रोजगार के बेहतर अवसर मिले इसके लिए सामुहिक रूप से प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ कॉर्पोरेट और अति अमीरों के पक्ष में नीतियां लगातार बदली जा रही हैं, तो दूसरी तरफ आय की बढ़ती असमानता, भोजन, दवाओं पर जीएसटी लगाना, पेट्रोलियम उत्पादों पर उच्च उत्पाद शुल्क, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली के निजीकरण ने सत्तारूढ़ दल के जनविरोधी चरित्र को उजागर किया है. इस दौरान सरकार की निजीकरण पर रोक, मजदूर वर्ग को कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा सुनश्चित् करने, सामान काम के लिये सामान वेतन, ठेकाकरण का विरोध जैसे विषयों पर विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने अपने विचार रखे. सम्मेलन का उद्घाटन राकेश्वर पांडे ने किया. संचालन परबिंदर सिंह सोहल, विश्वजीत देब और हीरा अरक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मीरा तिवारी ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-after-the-order-of-the-government-the-problem-of-teachers-and-employees-of-womens-college-remains-the-same/">जमशेदपुर: सरकार के आदेश के बाद भी वीमेंस कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों की समस्या जस की तस
Leave a Comment