Search

जमशेदपुर : भालूबासा में जेएनएसी के दुकान आवंटन पर उठे सवाल

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : भालूबासा में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हटाए गए दुकानदारों को बसाने के लिए 53 दुकानें बनाई थीं. इन दुकानों के आवंटन पर सवाल उठ रहे हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि जिन दुकानदारों को अतिक्रमण के दौरान हटाया गया. उनमें से दो चार को ही दुकान का आवंटन दिया गया है. बाकी फर्जी दुकानदारों की भरमार है. ऐसे दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं. जिनकी राजनीतिक पहुंच थी. जिन लोगों की कोई सियासी पैरवी नहीं थी. उनको दुकानें आवंटित नहीं हो पाई हैं. ऐसे कई लोग जेएनएसी और डीसी ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-block-development-officer-held-a-meeting-with-all-the-ngos-inquired-about-the-work-plans/">जगन्नाथपुर

: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी एनजीओ के साथ की बैठक, कार्य योजनाओं की जानकारी ली

पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग

शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार समिति के चेतन मुखी का कहना है कि इस पूरे मामले में काफी गड़बड़ी बरती गई है. दुकानदारों की सूची नेताओं के कहने पर तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि उनकी जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से बात हुई थी. कृष्ण कुमार ने कहा था कि वह पात्र दुकानदारों का ही आवंटन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी मांग है कि जांच कर पात्र दुकानदारों को आवंटन दिया जाए और वर्तमान में जो फर्जी दुकानदारों का आवंटन किया गया है. उसको रद्द किया जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp