Search

जमशेदपुर : बर्मामाइंस फायरिंग में हथियार के साथ राहुल गिरफ्तार

Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी कंटेनर यार्ड के पास गुरुवार की शाम हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने छापेमारी करके 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक बदमाश को को हथियार के साथ गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसमें सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर का रहने वाला राहुल राय और सोन पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ पहले से ही शहर के कुछ थानों में मामले दर्ज हैं. [caption id="attachment_334445" align="aligncenter" width="383"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/bar-300x200.jpg"

alt="" width="383" height="255" /> गिरफ्तार राहुल की जानकारी देते थाना प्रभारी राजू.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-on-railway-siding-for-extortion/">जमशेदपुर

: रेलवे साइडिंग पर रंगदारी के लिये होती रही है फायरिंग

रघुवर नगर के कमल पर चली थी गोली

पुलिस के अनुसार घटना की शाम बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रघुवर नगर लौंग टाउन बस्ती के रहने वाले कमल किशोर सुमन पर गोली चली थी. घटना के समय वे रेलवे की रेक से माल की अनलोडिंग करवा रहे थे. इस बीच ही दोनों बदमाश बाइक से पहुंचे थे और रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी देने से आना-कानी करने राहुल ने कमल पर गोली चलायी थी. हालाकि घटना में कमल बाल-बाल बच गया था.

हथियार के साथ खोखा, बाइक व मोबाइल बरामद

घटना के बाद जांच में पहुंची पुलिस का कहना है कि राहुल के पास से पुलिस ने हथियार के साथ-साथ एक खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि राहुल को वहां के लोगों ने ही घेरकर पकड़ लिया था. इसके बाद जब पुलिस धटनास्थल पर पहुंची तब उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-superfast-and-dhanbad-passenger-canceled-due-to-rail-blockade/">जमशेदपुर

: रेल चक्का जाम से सुपरफास्ट व धनबाद पैसेंजर रद्द
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp