Search

जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रादेशिक बैठक तुलसी भवन में संपन्न

Jamshedpur:  अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के झारखंड प्रदेश की बैठक बुधवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई. इस दौरान संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई. शंकर लाल मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय कमिटी से ग्यारह बिंदुओं पर कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिससे संगठन, समाज व वैश्य समुदाय के घटकों को मजबूती प्राप्त हो सके. प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त लोधा ने कहा कि वैश्य महसम्मेलन का एक स्थायी प्रदेश कार्यालय होना चाहिए. इसे भी पढ़ें: एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी

के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

54 उप जातियों को महासम्मेलन से जोड़ा जाय: मुरारका

प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप मुरारका ने वैश्य समाज की सभी 54 उप-जातियों के न्यूनतम पांच-पांच सदस्यों को महासम्मेलन से जोड़ने का प्रस्ताव रखा. उन्‍होंने कहा कि भले ही कोई सदस्य नहीं हो, किंतु विशेष आमंत्रित सूची में सभी उपजातियों का प्रतिनिधित्व आवश्यक है ताकि संगठन का फलक बढ़ाया जा सके. सतीश गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने एवं नियमित कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा. जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि संभव है कि सभी वैश्य सदस्यों की राजनीतिक विचारधारा अलग अलग हों, किंतु जब हम महासम्मेलन के बैनर तले बैठें तो हमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वैश्य हित में सोचने की आवश्यकता है. वैश्य नेता चाहे किसी भी दल में हों हमें उनका सहयोग प्रदान करना चाहिए एवं उनसे समाज हित में कार्य लेना चाहिए.

वैश्य नेताओं को मजबूती प्रदान करने पर बल

प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, डा. राममनोहर लोहिया, दानवीर भामाशाह जैसे अनेकों वैश्य नाम भारतीय इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हैं. हमें संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है. हमें गर्व होना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  गृह मंत्री अमित शाह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सरीखे कई कद्दावर नेता वैश्य समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में वैश्य महासम्मेलन का दायित्व है कि हम अपने स्थानीय वैश्य नेताओं को मजबूती प्रदान करें. जहां भी आवश्यकता हो हमें अपने वैश्य नेताओं के साथ खड़े रहना चाहिए.

6 जुलाई को मनेगा वैश्य महासम्मेलन का स्थापना दिवस

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदरश चौधरी ने कार्यक्रम आयोजित करने एवं जिलावार संगठन खड़ा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 29 मई को वैश्य महासम्मेलन के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष स्व. मोहनलाल अग्रवाल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. 19 जून को वैश्य समुदाय की सभी उपजातियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता को आमंत्रित किया जाएगा. पुनः 6 जुलाई को भव्य रूप से अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का स्थापना दिवस आयोजित किया जाएगा. बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसीया सीए, प्रदेश युवा अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, महासचिव मंटू अग्रवाल,  उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रमंडल प्रभारी रामधनी प्रसाद, दीपक अग्रवाल रामुका, दीपक शर्मा, नारायण गुप्ता, सतीश गुप्ता, रितेश अग्रवाल, कामेश चौरसिया, महेश साहू, सुनीता जायसवाल सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: अफसरों">https://lagatar.in/mla-saryu-rai-explained-on-corruption-officers-a-b-c-d-meaning-of-kakhara/">अफसरों

के भ्रष्टाचार पर MLA सरयू राय ने समझाया “क, ख, ग, घ, ङ ” ककहरा का मतलब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp