Search

जमशेदपुर : नेशनल परमिट पर चल रही कमर्शियल वाहनों का रजिस्ट्रेशन हर राज्य में हो मान्य- एसोसिएशन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के दौरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से गुरूवार को जमशेदपुर ट्रक टेलर्स ऑनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर नेशनल परमिट के तहत चल रही कमर्शियल (ट्रक, ट्रेलर समेत अन्य भारी वाहन) वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर किसी भी प्रदेश का होने पर परिचालन की अनुमति प्रदान करने की मांग की. एसोसिएशन के सतबीर सिंह सोमु ने बताया कि अक्सर झारखंड से बाहर की रजिट्रेशन पर चल रही नेशनल परमिट की गाड़ियों को पकड़कर भारी भरकम फाईन वसूला जाता है. कई वाहन मालिकों पर 25 लाख तक जुर्माना लगाया गया है. ऐसे में ट्रांसपोर्टिंग कारोबार प्रभावित होगा. एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-development-committee-demands-construction-of-jp-garden-main-road-demand-letter-submitted-to-dc/">आदित्यपुर

विकास समिति ने की जेपी उद्यान मुख्य सड़क निर्माण की मांग, डीसी को सौंपा मांगपत्र 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp