Jamshedpur: जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की एक वारदात सामने आई है. कैनरा बैंक के पास स्थित टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के ठेकेदार एपी सिंह के कार्यालय को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया.
यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब लेबर पेमेंट के लिए ऑफिस में कैश मौजूद था. जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार तीन अपराधी दफ्तर में घुसे और वहां मौजूद दो स्टाफ को बंदूक की नोंक पर डरा-धमका कर करीब 10 लाख रुपये से भरा कैश बैग छीन लिया.
लूट को अंजाम देने के बाद, भागने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही बिरसानगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment