Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा में मारपीट पर लूट लिये 2650 रुपये, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के वायरलेस मैदान के पास एक युवक के साथ मारपीट करके 2650 रुपये लूट की घटना के छह घंटे के भीतर ही बागबेड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने लूटे गये रुपये को भी बरामद कर लिया है. घटना के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गांधीनगर के रहने वाले गणेश निषाद के बयान पर लूट का एक मामला दर्ज करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-house-caught-fire-due-to-leaking-gas-cylinder-husband-and-wife-scorched/">जमशेदपुर

: गैस सिलेंडर लीक करने से घर में लगी आग, पति-पत्नी झुलसे

ये हैं आरोपी

आरोपियों में बाबाकुटी का रहने वाला अभय कुमार यादव, निशांत सिंह और राजू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना 24 फरवरी की शाम 6.40 बजे घटी थी. घटना के समय गणेश निषाद अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही वायरलेस मैदान के पास तीनों आरोपियों ने घेर लिया था और मारपीट करके जेब से 2650 रुपये लूट लिया था. घटना के संबंध में बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि इसमें से अभय कुमार यादव हाल ही में एक आपराधिक मामले में जेल से छूटा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jfjfm-jamshedpur-student-beaten-up-in-parsudihs-rahargora-adarsh-vidyalaya-admitted-to-hospital/">जमशेदपुर

: परसुडीह के राहरगोड़ा आदर्श विद्यालय में छात्र को पीटा, अस्पताल में किया गया भर्ती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp