Search

जमशेदपुर: एसडीएम-एडीएम ने पोटका से लेकर जुगसलाई तक तय रूटों का निरीक्षण किया

Jamshedpur: रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को एसडीएम संदीप कुमार मीणा एवं एडीएम नंदकिशोर लाल ने पोटका से लेकर जुगसलाई तक अखाड़ों की ओर से निकाले जाने वाले विसर्जन जुलूस के रूटों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया. सबसे पहले दोनों अधिकारियों ने पोटका के हल्दीपोखर से निकाले जाने वाले विसर्जन जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-blood-donation-camp-organized-in-honor-of-martyrs-of-indian-army-102-units-of-blood-collection/">जमशेदपुर:

भारतीय सेना के शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन, 102 यूनिट रक्त संग्रह

बजरंगबली मंदिर से रंकिणी मंदिर तक पैदल मार्च

दोनों अधिकारियों ने हल्दीपोखर में बजरंगबली मंदिर से निकाले जानेवाले रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारी बजरंगबली मंदिर से रंकिणी मंदिर तक पैदल मार्च किया. इस क्रम में मार्ग में रखे चारपहिया वाहन और आवास निर्माण सामग्री (ईंट,गिट्टी, पत्थर) को विसर्जन जुलूस तक सड़क से हटवाने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अखाड़ा समिति सदस्य, प्रबुद्धजन मौजूद थे. जिसमें मुखिया सुनील मुंडा, सैयद जबीउल्लाह, विजय बजरंग अखाड़ा के रतन सोनकर, सचिव कृष्णा प्रसाद, ग्राम प्रधान मो.असलम व अन्य लोग मौजूद थे.

परसुडीह एवं जुगसलाई में प्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा की

पोटका प्रखंड क्षेत्र का दौरा करने के बाद एसडीएम एवं एडीएम परसुडीह एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र की अखाड़ों की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. दोनों अधिकारियों ने जुलूस मार्ग में सीसीटीटी से निगरानी तथा संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरा के उपयोग का निर्देश दिया. इस दौरान जमशेदपुर सदर के सीओ अमित श्रीवास्तव, बीडीओ प्रवीण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव तथा संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-wrote-a-letter-to-cm-hemant-soren-saying-do-not-end-the-service-of-nutrition-friends/">रघुवर

ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- पोषण सखियों की सेवा खत्म न करें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp