Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विद्यार्थी परिषद के 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को ग्रेजुएट कॉलेज में ”राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ राकेश पांडे ने विद्यार्थी परिषद की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक के क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की मांग
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है. युवा वर्ग जिस रास्ते से चलता है वही रास्ता देश की तरक्की को प्रशस्त करता है. इसलिए आज आवश्यकता है युवाओं के सही मार्गदर्शन एवं राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर संस्कार की भावना भरी जाए. जिससे युवा पीढ़ी अपने दायित्वों को समझते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.
चरित्र निर्माण की योजना लेकर कार्य करते आई है विद्यार्थी परिषद : डॉक्टर पांडे
डॉक्टर पांडे ने कहा कि आवश्यकता है कि विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की शिक्षा को प्रमुखता के साथ प्रदान किया जाए. इतिहास गवाह है जहां के नागरिकों के अंदर राष्ट्रीय चरित्र का अभाव होता है वहां ना केवल लोग बर्बाद होते हैं, बल्कि वह राष्ट्र भी बर्बाद हो जाता है. इसीलिए विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की योजना लेकर कार्य करते आई है. कार्यक्रम में बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विशेश्वर यादव ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन खुशबू ने किया. इस संगोष्ठी में महाविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.
Leave a Reply