Search

जमशेदपुर : मिशन वंदे मातरम के तहत की गई ओल्डेज होम में बुजुर्गों की सेवा

Jamshedpur :  राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद को समर्पित सैल्युट तिरंगा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मिशन वंदे मातरम सप्ताह के तहत आज बुजुर्गों की सेवा की गई. इस दौरान सैल्युट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व में आज ओल्डेज होम बाराद्वारी में अनाथ बुजुर्गों के बीच फल का वितरण किया गया. मौके पर सभी ने मिलकर वन्दे मातरम और राष्ट्रगान गाया. इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-prayer-for-peace-and-harmony-on-namaz-e-juma-in-mosques/">चाईबासा:

मस्जिदों में नमाज-ए-जुमा पर अमन-शांति की दुआ

ये थे उपस्थित

मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष, समाजसेवी एमजीएम में कार्यरत डॉ. संजय गिरी, डॉ. प्रकाश राय, जिला मंत्री माधवी, पुष्पांजलि, जिला उपाध्यक्ष पीएन झा, सहित अन्य लोग आदि. इसे भी पढ़े : पटना:">https://lagatar.in/patna-proposal-sent-to-include-cyclopean-wall-in-world-heritage/">पटना:

साइक्लोपियन दीवार को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए भेजा प्रस्ताव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp