Search

जमशेदपुर: बिरसानगर में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, मुकरने पर एफआइआर

Jamshedpur : बिरसानगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने का एक मामला थाने में दर्ज किया है. घटना में आरोपी उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले गौतम गोराई को बनाया गया है. मामले में सहयोग करने का आरोप लगाते हुये उत्तम गोराई, जितु गोराई और गौतम गोराई की मां पर भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vhp-entered-the-school-and-beat-up-the-teacher-who-had-unnatural-sex-with-the-student-handed-over-to-the-police-station/">जमशेदपुर

: छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले टीचर को विहिप ने स्कूल में घुसकर पीटा, थाना को सौंपा

शादी का दबाव बनाने पर मुकर गया

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी गौतम ने अक्तूबर 2021 से लेकर 27 मार्च 2022 तक युवती के साथ यौन शोषण किया. युवती ने जब एक माह पहले शादी करने के लिये दवाब बनाया था तब आरोपी साफ मुकर गया. इसको लेकर पंचायत भी बैठी थी. तब आरोपी ने पंचायत की भी बात नहीं मानी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. युवती ने मामले में कहा है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्द का उपयोग करके उसे अपमानित भी किया है. पुलिस मामलेल की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-was-doing-wages-in-the-neighborhood-took-a-chance-and-took-a-minor-arrested/">जमशेदपुर:

पड़ोस में कर रहा था मजदूरी, मौका पाकर नाबालिग को ले भागा, गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp