: कपाली मेडिकल दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो को गोली मारी
आजादी इन्हीं की शहादत का परिणाम
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीद भगत सिंह, सुखदेव औऱ राजगुरु को नमन कर रहा है. आज जिस आज़ाद भारत वर्ष में हम जी रहे हैं, यह आजादी इन्हीं की शहादत का परिणाम है. आज के दिन युवाओं को भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों के अनुसरण का प्रण लेने का दिन है.यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.कार्यक्रम में यह लोग थे मौजूद
इस अवसर पर जुगसलाई के पूर्व विधायक के प्रतिनिधि सह आजसू के नेता माणिक मल्लिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुंदर गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा के कोसाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, वरिष्ठ नेता दीपक निषाद, मंडल के उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री सुनील शर्मा, मंत्री पिंटू सैनी, कोसाध्यक्ष शिव शर्मा, मीडिया प्रभारी बबलू सारस्वत, विष्णु सोनकर, आईटी सेल प्रभारी विजय शर्मा, किसान मोर्चा के महामंत्री नितिन झा, रविशंकर तिवारी, महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंदर कौर, मिक्की सोनकर, दिनेश शर्मा, राजा सिंह, जितेंद्र पारिख, सूरज कुमार, विशाल, श्याम सुंदर पांडेय आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/vip-president-mukesh-sahnis-party-broke-in-bihar-all-three-mlas-supported-bjp/">बिहारमें टूट गयी VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी की पार्टी, तीनों विधायकों ने दिया BJP को समर्थन [wpdiscuz-feedback id="dmhcy6yz66" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment