Jamshedpur (Sunil Pandey) : एसएसपी प्रभात कुमार के योगदान देने के दिन ही सलमान गैंग (नशेड़ी गैंग) की ओर से धातकीडीह में की गई गोलीबारी को एसएसपी ने चैलेंज के रुप में लिया है. इस गैंग पर पूरी तरह नकेल कसने तथा आरोपियों पर कार्रवाई के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कार्रवाई का नतीजा है कि गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है. वहीं दो सदस्य अवैध रायफल, पिस्टल, कट्टा समेत गोलियों के साथ बीती रात धराए. गिफ्तार किया गया शहनवाज अहमद उर्फ सन्ना धातकीडीह बी ब्लॉक, लाईन नंबर चार का रहने वाला है. जबकि मेराज असगर मानगो आजादबस्ती रोनड नंबर 19 का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सिंगल बैरल रायफल एवं दो पिस्टल कहां से आया, होगी जांच
गिरफ्तार अपराधकर्मियों को मीडिया के सामने प्रस्तूत किया गया. उनके अपराध की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों अपराधकर्मी सलमान गैंग के लिए काम करते थे. इनके घरों से अवैध आर्म्स बरामद किया गया है. शहनवाज अहमद के घर से एख सिंगल बैरल रायफल कारतूत तथा मेराज असगर के घर से दो देशी पिस्टल, एक कट्टा तथा कारतूस मिला है. उक्त हथियारों का वे लोग आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल करते हैं. उक्त हथियार कहां से आया इसकी जांच होगी. उन्होंने कहा कि डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलना उक्त गैंग का मुख्य पेशा बन गया है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : गुआ इंटक नेता दुचा टोप्पो पर लगा बीएसडब्ल्यूयू के लेटर पैड दुरुपयोग करने का आरोप
जल्द गिरफ्त में होगा सरगना सलमान : एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सलमान गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उक्त गैंग से जुड़ी सभी सदस्यों एवं मददगारों (इच एंड एवरी) पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एसआटी लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि गैंग का सरगना सलमान जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि बाकी की सूची पुलिस के पास है. उनसभी पर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्यों में फहीम कुरैशी, वसीम कुरैशी, नसीम कुरैशी, राजा कुरैशी, सज्जू कुरैशी, तनवीर, शमीम अख्तर उर्फ मुन्ना उर्फ टेबलेट, सरफराज कुरैशी उर्फ गामा, जाफर अली, शोएब अख्तर उर्फ शिबू, शहनवाज अहमद उर्फ सन्नी एवं मेराज असगर शामिल है.
Leave a Reply