: कदमा में चेन छिनतई के बाद थाने पर प्रदर्शन, अड्डेबाजी बंद करवाने की मांग
जमशेदपुर के रहने वाले हैं निदेशक
निदेशक मोहम्मद हबीब ने, जो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री मैं काम कर चुके हैं, बताया कि इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि यह जमशेदपुर की कहानी है. जिसे जमशेदपुर में बोली जाने वाली भाषा में निर्मित किया जा रहा है. इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग जमशेदपुर में ही की जानी है. जिससे शहर के कई कलाकारों को वेब सीरीज में हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है.दो चोरों की कहानी है बंटी-बबली
बंटी और बबली दो चोरों की कहानी है. जो अपने नए नए कारनामों से लोगों का दिल जीत कॉमेडी करते हैं. बंटी बबली वेब सीरीज का निर्माण मनोरंजन टॉकीज नामक प्रोडक्शन कर रही है. जिसमें बेसिक के निर्देशक मोहम्मद हबीब शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें उनका साथ शहर के रंगकर्मी मसरूर सिद्दकी दे रहे है. इस वेब सीरीज में अब तक शहर के अनुभवी कलाकार अनूज प्रसाद, मोहम्मद शमीम, अमित दास, हेमा साहू, विक्रम झा के साथ-साथ नई पीढ़ी के कलाकार बबलू राज, सुरू सरदार, मयंक, कृष्णा रजक, अकाश, अमन, आयशा, हसीब, कुसुम, प्रीति कौर आदि ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है. कैमरामैन के रूप मे कृष्णा कर्मकार व अमल गुप्ता हैं. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-outraged-traffic-jawans-are-cutting-seat-belt-challans-of-bike-drivers/">धनबाद: बौखलाए ट्रैफिक जवान बाइक चालकों का काट रहे सीट बेल्ट का चालान [wpse_comments_template]

Leave a Comment