: फल फूल रहा है नशा, जुआ व लॉटरी का अवैध कारोबार, उजड़ रहे घर-परिवार
मौके पर ये थे उपस्थित
[caption id="attachment_385914" align="aligncenter" width="837"]alt="" width="837" height="453" /> रक्षाबंधन पर उपस्थित पूर्व सैनिक एवम् संस्था की सदस्य.[/caption] इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, उपेंद्र प्रसाद सिंह, उत्पल सिन्हा अजय कुमार सिंह अनंत राज मंडल महेश प्रसा द अनुज कुमार सिं ह देवेंद्र त्रिपाठी महेश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, विकास कुमार, राजू रंजन, जयदीप कुमार आदि सैनिक साथी उपस्थित थे. आज इस पावन पर्व पर भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और भविष्य में एक दूसरे के सहयोग से समाज में बेहतर काम करने का भरोसा दिलाया. संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह, महामंत्री सविता देवी, सदस्य रूमा कुमारी, उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment