जुगसलाई महाकालेश्वर शिवघाट से युवक का शव बरामद
अन्य पदाधिकारियों में ये हैं शामिल
अन्य पदाधिकारियों में विजय कुमार रजक अध्यक्ष, विनय प्रसाद व नीलम कंडुलना (जमशेदपु) को उपाध्यक्ष बनाया गया. मनोज मिंज, जीटी हांसदा व मोती लाल कालिंदी (दोनों जमशेदपुर) को ज्वाईंट सेक्रेटरी बनाया गया. कार्यकारी सचिव की जिम्मेवारी मनोज कुमार, शिव प्रकाश, माधुरी कुलू को दी गई. अरविन्द कुमार, सोहन रजक, धनंजय मांझी लाईजन सचिव बनाए गए. अनुज एक्का, रंजीत दास व सूरज प्रसाद को व न्यायिक सचिव बनाया गया. इसके अलावा कोषाध्यक्ष रंजीत सरदार सहायक कोषाध्यक्ष अलंकार रजक तथा ऑडिटर जनमंजय सरदार बने. मेन्टर के रूप में पवन भेंगरा और अनुप लाल किस्कू का चयन किया गया. सभी नवचयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.अधिवेशन में एलआईसी के कई अधिकारी थे मौजूद
अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि रामेश्वर सोरेन (मैनेजर सीआरएम) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सहदेव राम, अलबर्ट मिंज (मैनेजर लीगल डीएम), प्रदीप सिंह बिष्ट (मैनेजर बैंक इंश्यूरेंस), महेश प्रसाद (जोनल महासचिव) तथा दयामनी बारला (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित थीं. चुनाव अधिकारी के रूप में जगन्नाथ हांसदा (मैनेजर), थियोडर तिर्की (सीआरएम) एवं पर्यवेक्षक के रूप में महेश प्रसाद (जोनल सेक्रेटरी) मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:महाकालेश्वर">https://lagatar.in/thieves-targeted-mahakaleshwar-temple-stole-money-kept-in-donation-box-and-idol-of-nag-devta/">महाकालेश्वरमंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दान पेटी में रखे पैसे और नाग देवता की प्रतिमा चुराई [wpse_comments_template]

Leave a Comment