Search

जमशेदपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एसआरके कमलेश ने किया डॉ. मनीष डूडिया को सम्मानित

Jamshedpur :  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मनीष डूडिया को 2021 कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटम व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय मानवताधिकार व मीडिया संगठन की ओर से दिया गया है. इस मौके पर डॉ. मनीष डूडिया ने कहा कि आधुनिक जीवन में लोगों के बदलते जीवनचर्या के कारण ही स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही है. कोरोना काल में लोगों ने आयुर्वेद के प्रभाव को महसूस किया है. यदि लोग आयुर्वेद पद्धति को अपने जीवनचर्या में शामिल करले तो बहुत सारी समस्याओं का निष्पादन स्वतः हो जाएगा. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-fog-in-the-morning-and-strong-sunlight-during-the-day/">गिरिडीह

: सुबह में कोहरा व दिन में तेज धूप

संस्था के सदस्य कर रहे हैं गौरान्वित महसूस : जिला अध्यक्ष

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवताधिकार के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने कहा कि ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ इस वर्ष की थीम है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर संस्था द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया था, तब डॉ. दूधिया ने लोगों की सेवा की थी. ऐसे में डॉ. मनीष डूडिया को सम्मानित कर संस्था के सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस अवसर पर अरुण प्रकाश, दिव्यानश पुरोहित, संदीप कुमार, कुमार संकल्प सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-10-thousand-sacks-of-coal-seized-in-raid-on-illegal-mining-site/">निरसा

: अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी में 10 हजार बोरी कोयला जब्त
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp