: सुबह में कोहरा व दिन में तेज धूप
संस्था के सदस्य कर रहे हैं गौरान्वित महसूस : जिला अध्यक्ष
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवताधिकार के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने कहा कि ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ इस वर्ष की थीम है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर संस्था द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया था, तब डॉ. दूधिया ने लोगों की सेवा की थी. ऐसे में डॉ. मनीष डूडिया को सम्मानित कर संस्था के सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस अवसर पर अरुण प्रकाश, दिव्यानश पुरोहित, संदीप कुमार, कुमार संकल्प सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-10-thousand-sacks-of-coal-seized-in-raid-on-illegal-mining-site/">निरसा: अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी में 10 हजार बोरी कोयला जब्त [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment