Search

जमशेदपुर : स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन ने लेपर्स किड्स स्कूल के बच्चों को प्रदान किया मध्याह्न भोजन किट

Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को जुगसलाई पार्वती घाट बस्ती स्थित अंत्योदय आश्रम स्कूल (लेपर्स स्कूल) के बच्चों को मध्याह्न भोजन किट प्रदान किया गया. इस दौरान सभी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की गई. एसोसिएशन के सचिव चमक सेन गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से उक्त स्कूल के विकास के लिए कई कार्य कराए गए हैं. जिसके तहत स्कूल भवन का पुनर्निर्माण, बाहरी परिसर की मरम्मत, चबूतरा का निर्माण, स्कूल के बाहरी एवं भीतरी परिसर की पेंटिंग वगैरह शामिल हैं. उन्होने कहा कि इस स्कूल में गरीब एवं कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mothers-heard-the-fast-story-of-jimutvahan-on-the-festival-of-jitiya/">चाईबासा

: माताओं ने जितिया पर्व पर सुनी जीमूतवाहन की व्रत कथा

कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित

एसोसिएशन के अध्यक्ष टीएस कलसी, समरेंद्र सरकार, सुब्रोल राय, एनसी मटालिया, रिंटू रजक, यूएफबीईयू से आर शिव कुमार, अंत्योदय आश्रम से दीपेंद्र भट्ट, मेहर मदन, सूरज सिंह, अल्पना चटर्जी, समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-electricity-department-launched-a-campaign-against-electricity-theft-imposed-monetary-penalty-on-eight-people/">चाईबासा

: विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाया अभियान, आठ  लोगों पर लगाया आर्थिक दंड

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp