कॉलर ट्यून से मिलेगा छुटकारा, फैसला जल्द
150 सहिया साथी एवं एएनएम दीदी के बीच ई-स्कूटर वितरित
टाटा स्टील स्टील फाउंडेशन के चाणक्य चौधरी ने बताया की टाटा स्टील फाउंडेशन एवं एचएसबीसी बैंक के संयुक्त प्रयास से पूर्वी सिंहभूम के 120 सहिया साथी एवं 30 एएनएम दीदी को ई-स्कूटर प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में ई-स्कूटर के माध्यम से सहिया साथी एवं एएनएम दीदी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा पाएंगी. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा 10 वर्षों से पूरे कोल्हान में मानसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रगति हुई. उन्होंने कहा कि मातृ शिशु दर में बहुत कमी आई है. संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी हुई है. इसे भी पढ़ें: केन्द्र">https://lagatar.in/the-central-government-said-in-the-supreme-court-in-the-states-where-hindus-are-less-they-can-be-given-the-status-of-minorities/">केन्द्रसरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा – जिन राज्यों में हिंदू कम हैं, वहां उन्हें अल्पसंख्यकों का दर्जा दिया जा सकता है

Leave a Comment