Search

Jamshedpur : राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में हुई घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पर रणनीति पर चर्चा

चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष शम्भु चौधरी जयसवाल व अन्य.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur: राष्ट्रीय जनता दल, पूर्वी सिंहभूम की बैठक आज रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शम्भु चौधरी जयसवाल ने की. इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और जिला एवं प्रखंड के नेता उपस्थित थे. बैठक में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.

हर क्षेत्र में पार्टी की नीति को लोगों तक पहुंचाएंगे : शम्भु चौधरी

इस अवसर पर शम्भु चौधरी जयसवाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूती से स्थापित करना है. हम हर क्षेत्र में पार्टी की नीति और विकास की प्रतिबद्धता को लोगों तक पहुंचाएंगे. महागठबंधन के समर्थन के बावजूद, हम अपने प्रत्याशियों को हर हाल में विजयी बनाने के लिए पूरी मेहनत और सक्रियता से प्रयासरत रहेंगे.”

महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए जनता के बीच मेहनत जारी रखेगा राजद

पार्टी के प्रदेश महासचिव नशीम अंसारी एवं योगेन्द्र यादव ने अपनी बिंदुवार रणनीति का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा, “घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों में हमारी टीम लगातार जनता से जुड़ेगी, उनकी समस्याओं को सुनेगी और विकास के मुद्दों को प्रमुखता देगी. यही हमारा लोकतांत्रिक दायित्व है.” बैठक का समापन एक दृढ़ संकल्प के साथ हुआ कि राष्ट्रीय जनता दल अपने महागठबंधन के प्रत्याशी को हर हाल में विजयी बनाने के लिए जनता के बीच सक्रिय संवाद और मेहनत जारी रखेगा.

बैठक में यह थे उपस्थित

बैठक में वरिष्ठ नेताओं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष रमेश राय, बर्मदेव मंडल, मनोज गुप्ता, संजय यादव, सपना कुमार डे, सुशील तिवारी, बेजनाथ पंडित, तनवीर अहमद, करण गोस्वामी, शुभेंदु हलदार, उमेश तिवारी और नवीन कुमार वकील यादव उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp