Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक स्कूल के बाहर शुक्रवार को एक गंभीर घटना हुई. नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र पर कुछ बाहरी युवकों ने हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र सौम्य कुमार जैसे ही स्कूल गेट से बाहर निकला, वहां पहले से मौजूद कुछ युवक नशा कर रहे थे. छात्रों ने उन्हें वहां नशा करने से मना किया, जिससे वे गुस्से में आ गए और बच्चों से उलझ पड़े. इसी दौरान उनलोगों ने छात्र सौम्य कुमार पर हमला कर दिया गया. उसकी लात-घूंसे से पिटाई की और चाकू से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई. भीड़ को देख हमलावर मौके भाग निकले.
घायल छात्र को तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे निगरानी में रखा गया है.
सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस स्कूल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. इस घटना के बाद स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में डर और नाराजगी है. लोगों ने स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment