Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई कॉलेज के वाणिज्य विभाग में मंगलवार को छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था – ग्रामीण भारत के विकास में वाणिज्य की भूमिका. संगोष्ठी में विभाग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. इससे पूर्व संगोष्ठी का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभाग के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कॉन्सेप्ट नोट कॉलेज के वाइस उप प्राचार्य डॉ फादर मुक्ति क्लेरेंस ने प्रस्तुत किया. संगोष्ठी में विषय वस्तु पर विस्तृत चर्चा की गई. साथी प्राचार्य ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे. संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं समेत विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला : ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम!