सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली ने कर ली शादी! फोटो वायरल [caption id="attachment_285176" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="271" /> स्कूल परिसर में बच्चों का किया गया स्वागत.[/caption]
प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन गिरि व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को पुष्प देकर अपनी खुशी का इजहार किया. मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नए सत्र में कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा में अच्छे परिणामों के संकल्प को दोहराते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही उनके स्वागत के लिये विद्यालय भवन को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया. बच्चों के बीच टॉफी भी बांटी गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-chhath-mahaparva-concluded-with-offering-ardhya-to-the-rising-sun/">चाईबासा: उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment