Search

जमशेदपुर : 5000 करोड़ रुपए घाटे में है टाटा मोटर्स, इसलिए नहीं हुआ अधिक बोनस

Jamshesdpur ( Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा मोटर्स कंपनी 5000 करोड़ रुपए घाटे में है. इसी वजह से इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बोनस नहीं हुआ. इस बार कर्मचारियों को उतना ही बोनस मिला है. जितना पिछले साल मिला था. टाटा मोटर्स में जो बोनस मिला है. यह 9300 कर्मचारियों में बंटेगा. इनमें से 5800 कर्मचारी परमानेंट हैं. 3500 टेंपरेरी कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा. परमानेंट कर्मचारियों को औसत 38 हजार 200 रुपए और अधिकतम 51 हजार 500 रुपए बोनस मिलेगा. टेंपरेरी कर्मचारी को वेतन का 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-3-arrested-in-hardware-warehouse-theft/">साहिबगंज

: हार्डवेयर गोदाम चोरीकांड में 3 गिरफ़्तार

25 सितंबर से पहले खाते में चली जाएगी राशि

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/TMWU-BONUS.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में 25 सितंबर से पहले चली जाएगी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि 25 सितंबर से पहले बोनस की रकम खाते में चली जाए. इसे भी पढ़ें : बिना">https://lagatar.in/government-employees-will-get-salary-for-the-month-of-september-and-october-without-nps-and-gpf-deduction/">बिना

NPS और GPF कटौती सरकारी कर्मियों को सितंबर और अक्टूबर माह का मिलेगा वेतन

इस साल 352 बाई सिक्स कर्मी हुए परमानेंट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/TMWU-BONUS-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस साल टाटा मोटर्स के 352 बाई सिक्स कर्मी परमानेंट हुए हैं. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि अप्रैल महीने में 151 बाई सिक्स कर्मियों को परमानेंट कराया गया था. बोनस समझौते के तहत 201 बाई सिक्स कर्मियों को परमानेंट कराया गया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bike-rider-dcs-bodyguard-dies-in-direct-collision-between-bike-and-scooty-scooty-rider-injured/">सरायकेला

: बाइक व स्कूटी की सीधी टक्कर में बाइक सवार डीसी के बॉडीगार्ड की मौत, स्कूटी सवार जख्मी

हॉस्पिटल की 5 नर्स भी हुईं परमानेंट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/TMWU-BONUS-3.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> बोनस समझौते के समय जो 201 कर्मचारी परमानेंट हुए हैं, उनमें टाटा मोटर्स की पांच नर्सें भी शामिल हैं. इसके अलावा फुल टाइम अप्रेंटिस करने वाले 2 कर्मचारियों ने एनसीवीटी की परीक्षा में टॉप किया है. उनको भी परमानेंट कर दिया गया है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले ही उन कर्मचारियों की सूची जारी कर दी जाएगी, जिन को परमानेंट करना है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp