Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील को टीबीईएम के तहत मिला जेआरडीक्यूवी पुरस्कार

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील ने उद्यम स्तर पर प्रतिष्ठित जेआरडीक्यूवी पुरस्कार प्राप्त किया है. मूल्यांकन वर्ष 2021 के लिए टाटा बिजनेस एक्सीलेंस मॉडल (टीबीईएम) मूल्यांकन के तहत इसे `बेंचमार्क लीडर` के रूप में मान्यता दी गई है. भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में मुंबई में आयोजित जेआरडीक्यूवी समारोह के अवसर पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन को यह पुरस्कार प्रदान किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-principal-of-apj-kalam-inter-college-removed/">जमशेदपुर

: एपीजे कलाम इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य हटाए गए

एमडी टीवी नरेंद्रन ने दी बधाई

इस अवसर पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने टाटा स्टील की वरिष्ठ नेतृत्व टीम, यूनियन के सदस्यों तथा कर्मचारियों सहित पूरे टाटा स्टील परिवार को बधाई दी. जिन्होंने वर्षों से उत्कृष्टता के लिए अथक प्रयास किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन के व्यापक प्रयासों ने कैसे कंपनी को "बेंचमार्क लीडर" के स्तर तक पहुंचने में मदद की है. इसे भी पढ़ें  : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jharkhandi-bhasha-khatian-sangharsh-samiti-gheraoed-the-block-office/">चांडिल

: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव

मूल्यांकन में शामिल थी भारत की सभी कंपनियां

भारत में टाटा स्टील के लिए उद्यम स्तर पर एक मूल्यांकन किया गया था. इसमें भारत की सभी व्यावसायिक इकाइयों को एक इकाई के रूप में शामिल किया गया था. कंपनी को हरीश भट, ब्रांड कस्टोडियन टाटा संस के मार्गदर्शन में टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के 24 सदस्यों की टीम द्वारा किए गए एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया से गुज़ारना पड़ा. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-police-arrested-a-smuggler-with-1-5-kg-of-ganja/">नोवामुंडी

: पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

साल 2000 में भी मिला था अवार्ड

टाटा स्टील की स्टील बिजनेस यूनिट वर्ष 2000 में टाटा समूह में जेआरडीक्यूवी से सम्मानित होने वाली पहली कंपनी थी. इसके बाद ट्यूब डिवीजन, वायर्स डिवीजन और एफएएमडी ने भी इस मील के पत्थर को पार कर लिया और अब 2022 में, यह उपलब्धि टीएसके और टीएसएम के साथ एक उद्यम स्तर पर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp