: एपीजे कलाम इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य हटाए गए
एमडी टीवी नरेंद्रन ने दी बधाई
इस अवसर पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने टाटा स्टील की वरिष्ठ नेतृत्व टीम, यूनियन के सदस्यों तथा कर्मचारियों सहित पूरे टाटा स्टील परिवार को बधाई दी. जिन्होंने वर्षों से उत्कृष्टता के लिए अथक प्रयास किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन के व्यापक प्रयासों ने कैसे कंपनी को "बेंचमार्क लीडर" के स्तर तक पहुंचने में मदद की है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jharkhandi-bhasha-khatian-sangharsh-samiti-gheraoed-the-block-office/">चांडिल: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
मूल्यांकन में शामिल थी भारत की सभी कंपनियां
भारत में टाटा स्टील के लिए उद्यम स्तर पर एक मूल्यांकन किया गया था. इसमें भारत की सभी व्यावसायिक इकाइयों को एक इकाई के रूप में शामिल किया गया था. कंपनी को हरीश भट, ब्रांड कस्टोडियन टाटा संस के मार्गदर्शन में टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के 24 सदस्यों की टीम द्वारा किए गए एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया से गुज़ारना पड़ा. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-police-arrested-a-smuggler-with-1-5-kg-of-ganja/">नोवामुंडी: पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Leave a Comment