Jamshedpur (Sunil Pandey) : दुर्गोत्सव शुरू होने के पहले जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से किए गए दावों की पोल खुल गई है. आस्था एवं श्रद्धा का नौ दिवसीय पर्व गंदगी, कचरा एवं जर्जर सड़कों के सहारे मनाने को श्रद्धालु विवश हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति बद से बदतर है. बजबजाती नालियां, टूटी सड़कें, यत्र तत्र पसरा कचरा इसकी गवाही दे रही है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. खासकर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मुहल्लों की स्थिति बेहद खराब है. गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग से सलगाझड़ी की ओर जाने वाले रास्ता बेहद खराब हैं. यही स्थिति गदड़ा, राहरगोड़ा, परसूडीह, गोलपहाड़ी जाने वाली सड़क की भी है. जर्जर सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है. जिससे होकर लोग आना-जाना करने को विवश हैं. परसूडीह क्षेत्र में तीन जगहों पर प्रमुख रूप से दुर्गा पूजा होती है. जिसमें प्रमथनगर क्लब, हलुदबनी सिद्दो कान्हू चौक एवं परसूडीह बाजार परिसर. लेकिन तीनों पंडालों में जानेवाला मार्ग उबड़-खाबड़ होने के साथ ही उसपर गंदे पानी का बहाल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : चतरा: एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ पारा शिक्षक अरेस्ट, ग्रामीणों ने घेरा थाना
मुख्य सड़क बना कचरा का डंप स्टेशन
विगत कुछ वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर गोविंदपुर, गोलपहाड़ी एवं बागबेड़ा क्षेत्र में अच्छे पंडालों का निर्माण होने लगा है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु उक्त पंडालों को देखने एवं माता का दर्शन करने जाते हैं. दुर्गोत्सव में रात भर लोग आवाजाही करते हैं. उक्त जगहों पर लोगों को टाटानगर स्टेशन के रास्ते आना जाना करना पड़ता है. स्टेशन के समीप चाईबासा बस स्टैंड के पास गड्ढ़ों को मिट्टी से भरा गया है. लेकिन उससे कुछ दूरी पर (आउट गेट के बाहर) लगा कचड़े का अंबार मवेशियों का चारागाह बना हुआ है. पैदल आने-जाने वाले लोगों को नाक बंदकर आना जाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : निरसा के मंदिरों-सोसाइटी परिसर में मां दुर्गा को पुष्पांजलि देने उमड़े श्रद्धालु
ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार – चौबे
बारीगोड़ा निवासी अमरनाथ चौबे ने कहा कि एक ही जिले में दोहरी नागरिक सेवा देखने को मिल रही है. लाइन उस पार (टाटा मोटर्स क्षेत्र) चमचमाती सड़क और लाइन इस तरफ गड्ढ़े में सड़क. उन्होंने जिले के डीसी एवं जनप्रतिनिधियों से तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि पानी का लिकेज पाइप मेन रोड़ में आज तक ठीक नहीं किया गया जिसके कारण यहां सालों भर बरसात सा नजारा दिखता है. इस तरह ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
अमरनाथ चौबे, बारीगोड़ा निवासी
इसे भी पढ़ें : बोकारो : चास अनुमंडल अस्पताल में बिजली जाने पर नहीं चालू होता जनरेटर, मोमबत्ती के सहारे मरीज
सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क – दीपक कुमार
बामनगोड़ा निवासी दीपक कुमार ने कहा कि दुर्गोत्सव में भी सड़क की सूरत नहीं बदली. गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से सलगाझरी तक सड़क पर सैकड़ों डोभानुमा गड्ढे मौजूद है. गदड़ा में तो सड़क पर जल जमाव इस कदर है कि उसमें मछली पालन संभव है मालूम ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. सरकार के प्रतिनिधि बीडीओ, सीओ, डीसी, डीडीसी सब क्या कर रहे हैं ? समझ से परे है. वहीं सांसद, विधायक तो इस सड़क को भूल ही चुके हैं फरियाद किसके पास ले कर जाएं कौन सुनेगा यहां के लोगों का दर्द ?
दीपक कुमार, बामनगोड़ा निवासी
[wpse_comments_template]