Search

जमशेदपुर : ओल्ड एज होम के संचालन के लिए 2018 से बंद है सरकारी फंड मिलना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बेसहारा बुजूर्गों के रहने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से बनवाए गए ओल्ड एज होम (आशिर्वाद भवन) बाराद्वारी का संचालन बैसे तो प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था कर रही है. लेकिन वहां रहने वाले बुजूर्गों का भरण-पोषण शहर की सामाजिक संस्थाएं एवं आम लोगों के सहयोग से किया जा रहा है. वर्ष 2011 से संचालित ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजूर्गों के लिए समाज कल्याण विभाग से फंड प्राप्त होता था. लेकिन बिगत पांच वर्षों (वर्ष 2018) से सरकार की ओर से मिलने वाला फंड बंद है. जिसके कारण ओल्ड एज होम के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chief-engineer-of-drinking-water-and-sanitation-department-inspected-bagbera-filter-plant/">जमशेदपुर

: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर ने बागबेड़ा फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

कई बार किया गया है पत्राचार

[caption id="attachment_340007" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/old-age-home3-4-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> ओल्ड एज होम में रह रहे बुजूर्ग (फाईल फोटो)[/caption] इस संबंध में संचालक संस्था (ब्रह्मकुमारी) की ओर से कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन उसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ओल्ड एज होम के मैनेजर शंभू ने बताया कि शहर की सामाजिक एवं अन्य संगठनों की ओर से बुजूर्गों के लिए स्वेच्छा से सेवाएं प्रदान की जाती हैं. जिससे वहां रह रहे लोगों का पेट भर पाता है. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण पदाधिकारी के पास कई बार इस संबंध में पत्राचार किया गया. बताया जाता है कि समाज कल्याण पदाधिकारी ने भी विभाग को इससे अवगत कराते हुए फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-coaching-will-be-given-for-ugc-net-in-karim-city-college/">जमशेदपुर

: करीम सिटी कॉलेज में यूजीसी-नेट के लिए दी जाएगी कोचिंग

मुख्यमंत्री से जल्द फंड उपलब्ध कराने की मांग

बागबेड़ा कालोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं अन्य ने शुक्रवार को न्यू बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन (ओल्ड एज होम) का दौरा किया. इस दौरान वहां के मैनेजर ने वहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. पंसस सुनील गुप्ता ने ओल्ड एज होम का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए मुख्यमंत्री से अभिलंब फंड आवंटन करने की मांग की.  ताकि वहां रह रहे 24 वृद्धों को जरूरत अनुसार हर सुविधा उपलब्ध हो सके. मौके पर जिन्नत परवीन, शहनाज परवीन पिंकी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-shot-in-the-back-in-burmines/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में युवक के पीठ पर मारी गोली
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp