Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की माता बलवंत कौर खनूजा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार रविवार को भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जायेगा. अंतिम यात्रा उनके पैतृक आवाज काशीडीह से रविवार सुबह 10 बजे गुरुद्वारा साहिब साकची होते हुए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट भूइयांडीह पहुंचेगी. अंतिम यात्रा काशीडीह स्थित श्री काले के पैतृक आवास से रविवार की सुबह 10:00 बजे आरंभ होगी. इस क्रम में अंतिम यात्रा साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी. वहां से होते हुए अंतिम यात्रा भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचेगी, जहां पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप इनोवेशन प्रोग्राम 4.0 का आयोजन
बता दें कि अमरप्रीत सिंह काले की माता बलवंत कौर खनूजा का पिछले शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे स्वर्गवास हो गया. वे अपने पीछे चार पुत्र त्रिलोचन सिंह (पम्मी), दलजीत सिंह (राजे), अमरप्रीत सिंह (काले), रणबीर सिंह (बबलू), पुत्रवधू एवं पोते-पोतियों से भरापुरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनकी मां के निधन की खबर पाकर उनके चाहने वालों और समर्थकों से लेकर भाजपा समेत कई दलों के हर स्तर के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे और ढाढ़स बंधाया. साथ ही श्री काले से मिल कर मिल तथा कइयों ने दूरभाष के माध्यम से शोक व्यक्त किया. शनिवार को भी श्री काले के आवास पर उनके समर्थकों व ईष्ट-मित्रों का आना जारी रहा. सबों ने उनसे मिल कर शोक व्यक्त किया. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीनों सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न – के रवि कुमार
[wpse_comments_template]