मारवाड़ी युवा मंच के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष पुरस्कार’ से सम्मानित हुए सिंहभूम चैंबर अध्यक्ष मूनका
प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
[caption id="attachment_283926" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="271" /> स्कूल के ग्राउंड में प्रेयर करते छात्र एवं मौजूद शिक्षक.[/caption] मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन गिरि एवं विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने एक दूसरे को पुष्प देकर अपनी खुशी का इजहार किया. प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए नए सत्र में विशेष मेहनत के साथ परीक्षा में अच्छे परिणामों के संकल्प को दोहराते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पहले दिन शिक्षक एवं छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति रही.
स्कूल बंद रहने से ग्रामीण छात्रों की प्रभावित हुई शिक्षा
प्रधानाचार्य जनार्दन गिरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में लगभग दो वर्षों तक स्कूल को बंद रखना पड़ा. जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. हालांकि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई का कार्य जारी रहा, लेकिन सभी छात्रों के पास मोबाइल नहीं होने से उन्हें विशेष परेशानी उठानी पड़ी. ऐसे में पढ़ाई से वे पूरी तरह वंचित रहे. कोरोना महामारी के प्रकोप में गिरावट के कारण सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि अब छात्रों का शैक्षणिक विकास तेजी से हो सकेगा. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06april-verdict-reserved-on-sonu-agarwals-bail-on-record-revenue-collection-in-jharkhand/">शामकी न्यूज डायरी।।06APRIL।। बंधु के खिलाफ ईडी जांच शुरू। सोनू अग्रवाल की बेल पर फैसला सुरक्षित। झारखंड में राजस्व वसूली रिकॉर्ड पर।अब ट्विटर पोस्ट कर पाएंगे अपडेट। इमरान का विपक्ष पर हल्ला बोल। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpdiscuz-feedback id="seg1nfgbni" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment