: टाटानगर स्टेशन मेन रोड पर दो बदमाशों ने यात्री को लूटा
पहले भी दे चुका है चोरी की घटना को अंजाम
भुक्तभोगी सूरज दास ने बताया कि उसका पड़ोसी सागर इसके पहले भी उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इस बार उसने चोरी करते उसे देख लिया है. वह बंद दरवाजा खोलकर भीतर घुस गया था. मोबाइल के अलावा अन्य सामान की चोरी कर रहा था. इस बीच आवाज आने पर सूरज की आंख खुल गई थी. सूरज को देख सागर मोबाइल फेंक कर वहां से फरार हो गया. इधर बागोड़ा पुलिस का कहना है कि आरोपी का पता लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bancongress-district-vice-president-of-bandgaon-was-made-the-state-representative-of-india-jodo-yatra/">बंदगांव: कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष को भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश प्रतिनिधि बनाया गया
















































































Leave a Comment