Search

जमशेदपुर: कबाड़ीवाला बनकर घर में घुसे थे चोर, बंद घर का ताला तोड़कर ठेला पर लादकर ले गये सामान

Jamshedpur : बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करना तो आम बात है, लेकिन कबाड़ीवाला बनकर घर पर पहुंचना और ताला तोड़कर सामान को ठेला पर लादकर ले जाना शायद शहर में इस तरह की पहली घटना है. बस्ती के लोग जागरूक थे और उन्हें आशंका होने पर एक को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-is-investigating-cctv-camera-in-sitaramdera-robbery/">जमशेदपुर:

सीतारामडेरा लूट में सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस

मानगो खड़िया बस्ती की है घटना

घटना दिन के 3 बजे मानगो खड़िया बस्ती की है. बस्ती के अनिल कुमार के रिश्ते में शादी होने क कारण वे 10 दिनों से दरभंगा गये हुए हैं. इस बीच बस्ती में एक कबाड़ीवाला आया और ठेला में टूटे-फुटे सामानों को खरीद रहा था. ठेलावाले अनिल के बंद घर पर भी पहुंचा और ताला तोड़कर घुस गये. अलमारी तोड़कर और पलंग खोलकर कई सामानों को ठेला पर लोड किया और चलते बने.

बाइक से बैट्री चोरी करना पड़ा महंगा

अनिल के घर में बाइक भी थी. चोर बाइक को तो नहीं लेकर जा सके, लेकिन उससे बैट्री को निकाल लिया था. बैट्री को दो चोर बाइक पर लेकर जा रहे थे. इस बीच ही बस्ती के कुछ लड़कों को आशंका होने पर दोनों को रोका कि बंद घर से क्या लेकर आ रहे हो. इस बीच बाइक सवार तो फरार हो गया, लेकिन उसके पीछे बैठा चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-police-caught-one-with-58-pudiya-brown-sugar-from-muslim-basti/">आदित्यपुर:

मुस्लिम बस्ती से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने एक को दबोचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp