Search

जमशेदपुर : परसुडीह में हत्या की योजना बनाते हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

Jamshedpur (Ashok Kumar) : परसुडीह पुलिस ने बर्मामाइंस के मनोज दास की हत्या की योजना बनाते हुए बारीगोड़ा नवरंग रोड से तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी सूचना परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा को पहले ही मिल गई थी. इसके बाद वे रविवार की रात 9 बजे मौके पर दल बाल के साथ पहुंचे थे. पुलिस के पहुंचते ही तीनों बदमाश भागने लगे थे. इस बीच पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-rain-disturbed-the-celebration-of-durgotsav-yet-the-enthusiasm-of-the-devotees-did-not-decrease/">चांडिल

: दुर्गोत्सव की धूम में बारिश ने डाला खलल, फिर भी कम नहीं हुआ भक्तों का उत्साह

हत्या के पहले बदमाशों ने की थी टेस्टिंग

गिरफतार बदमाशों में बारीगोड़ा का रहने वाला रघुवीर पाठक, सुमित सिंह और राहरगोड़ा का रहने वाला आजाद पॉल उर्फ बॉबी पॉल शामिल है. तीनों ने 2 दिनों पूर्व हत्या की योजना के पहले हथियार से फायरिंग कर टेस्ट की थी. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-bike-rider-injured-after-colliding-with-cow-2/">बहरागोड़ा

: गाय से टकराकर बाइक सवार जख्मी

रघुवीर पाठक है गैंग का लीडर

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि रघुवीर पाठक गैंग का लीडर है वह कुछ दिनों पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है. इसके बाद वह फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसकी जानकारी पुलिस को पहले ही मिल जाने के कारण तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें : दुर्गा">https://lagatar.in/13-complaint-centers-for-uninterrupted-electricity-in-durga-puja-contact-numbers-issued/">दुर्गा

पूजा में निर्बाध बिजली के लिए बना 13 शिकायत केन्द्र, जारी किए गए संपर्क नंबर

तीनों बदमाशों के खिलाफ थाने में है कई मामले दर्ज

गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ खाने में पहले से ही अलग-अलग कई मामले दर्ज हैं. इसमें रघुवीर के खिलाफ परसुडीह थाना में तीन मामला दर्ज है. सुमित सिंह के खिलाफ परसुडीह थाने में दो मामला दर्ज है. इसी तरह से आजाद पॉल उर्फ बॉबी पॉल के खिलाफ बर्मामाइंस थाने में 2 मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/barajamda-108-diyas-were-lit-in-front-of-maa-durga-in-the-pandal-on-the-evening-of-mahashtami/">बड़ाजामदा

: महाष्टमी की शाम पंडाल में मां दुर्गा के सामने जलाए गए 108 दीये

बर्मामाइंस फायरिंग का आरोपी है आजाद

गिरफ्तार आजाद पॉल उर्फ बॉबी पॉल का के बारे में पुलिस का कहना है कि उसपर बर्मामाइंस थाने में पहले से ही फायरिंग का एक मामला दर्ज है. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निकला हुआ था. उसने कैरेज कॉलोनी के रहने वाले अमित पाल पर फायरिंग की थी. 23 जून को उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला बर्मामाइंस थाने में दर्ज कराया गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/baharagora-bike-rider-injured-after-colliding-with-cow/">किरीबुरू

: एकलव्य आर्चरी अकादमी की तिरंदाज अंशिका कुमारी को नेशनल गेम्स में दो पदक पक्का

इनकी बनी थी थी टीम

छापेमारी के लिए थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा के अलावा एसआई रविंद्र सिंह, एएसआई सतीश कुमार पांडे, एएसआई ललन कुमार सिंह, हवलदार राजकुमार सिंह, चालक राजकिशोर यादव, आरक्षी में 262 बिरसा तिर्की, 451 सिमोन हेरेंज की टीम बनी थी. पुलिस ने तीनों के पास से 5 घंटा गोली दो खोखा और एक हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज कर सोमवार की शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp