- जमशेदपुर बना विजेता और 174 बटालियन रहा उपविजेता
Jadugoda: ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जादूगोड़ा (जमशेदपुर ) में रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक के कुशल मार्गनिर्देशन में झारखंड सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधीन परिचालनिक बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र स्तर पर वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत 3 दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन आज बुधवार को हो गया. इस मौके पर उप महानिरीक्षक रमेश कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.
यह प्रतियोगिता टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स जमशेदपुर में आयोजित की गई. जिसका समापन जादूगोड़ा कैंप परिसर में किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य में स्थित 8 बटालियन एवं 2 ग्रुप केन्द्र से 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में ग्रुप केंद्र जमशेदपुर विजेता और 174 बटालियन उपविजेता रहा. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सिपाही रामपाल माली 174 बटालियन को दिया गया. विजेता और उपविजेता एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर इस ग्रुप केंद्र के रमेश कुमार उप महानिरीक्षक, डॉ उर्मिला गारी, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), डॉ मीना नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी), नीरज कुमार, उप कमाण्डेंट,तरुण बेरा सहायक कमांडेट और अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान तथा डॉ हसन इमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हैंडबॉल उपस्थित थे.
Leave a Comment