Medininagar : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों ने एक पारा शिक्षक को गोली मार दी. गोली लगने से पारा शिक्षक निजामुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके शरीर में तीन गोलियां लगी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन अंसारी स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ किराना दुकान भी चलाते हैं.
बुधवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर खजूरी नौडीहा स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोली चला दी. गोली की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल निजामुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment