Search

धनबादः खनन क्षेत्र में भू-धंसान की घटनाओं पर प्रशासन सख्त, DC-SSP ने दिए सख्त निर्देश

Dhanbad : धनबाद जिले में बढ़ती भू-धंसान और भूस्खलन की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोयला खनन क्षेत्र में सुरक्षा और जनधन की क्षति रोकने के संबंध में कई अहम निर्णय लिए गए. डीसी ने कहा कि हाल के दिनों में कोलियरी क्षेत्रों में प्रबंधन की लापरवाही और आउटसोर्सिंग एजेंसियों की उदासीनता से भू-धंसान की घटनाओं में वृद्धि हुई है. ऐसी घटनाएं न केवल जनधन की क्षति का कारण बन रही हैं, बल्कि स्थानीय लोगों का जीवन भी असुरक्षित हो गया है.


 उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को खनन के दौरान सुरक्षा नियमों और ब्लास्टिंग गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही डीजीएमएस से पिछले तीन महीनों की सभी निरीक्षण रिपोर्ट और नियम उल्लंघन के मामलों की जानकारी तलब की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि केवल प्रशिक्षित कर्मियों से ही ब्लास्टिंग कराएं. ओवर बर्डन (OB) डंपिंग का कार्य लीज होल्ड एरिया के भीतर ही होना चाहिए. यदि अनधिकृत व्यक्ति ब्लास्टिंग करते पाए जाएं तो डीजीएमएस तत्काल माइनिंग रोकने का नोटिस जारी करे.


बैठक में मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने भी सुरक्षा पर चिंता जताई. कहा कि खनन कार्य के दौरान विशेष सावधानी बरती जाए, ताकि किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति की क्षति न हो. उन्होंने झरिया के इंदिरा चौक क्षेत्र की भयावह स्थिति की विशेष चर्चा की और बीसीसीएल को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बीसीसीएल, एफसीआईएल, डीवीसी और पूर्व मध्य रेलवे को अपने अतिक्रमित आवासों की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि इन आवासों में अपराधियों का डेरा होने से विधि-व्यवस्था प्रभावित होती है. इसलिए खतरनाक और जर्जर आवासों को शीघ्र तोड़ा जाए.


 बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी खनन कंपनियां अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन, जोखिम आकलन, और वैकल्पिक प्रबंधन के उपाय लागू करें. आउटसोर्सिंग एजेंसियों को भी सुरक्षा नियमों के प्रति उत्तरदायी बनाएं. बैठक में बीसीसीएल व ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्री राय, सीआईएसएफ कमांडेंट आशुतोष चौधरी व तपन कुमार पोद्दार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, सभी सीओ, बीसीसीएल के एरिया जीएम, टाटा और सेल के प्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp