Dhanbad : धनबाद के कतरास स्थित श्यामडीह में बुधवार को दुर्गा सोरेन सेना का स्थापना दिवस मनाया गया. झामुमो के संस्थापक स्वर्गीय शिबू सोरेन की पुत्रवधू और भाजपा नेत्री सीता सोरेन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं. उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए कहा कि उन्हें पहले अपना इलाज करवाना चाहिए. तभी वे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार पाएंगे. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. संथाल परगना के मरीज अब झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा नहीं करते. वे इलाज के लिए पश्चिम बंगाल जाने को मजबूर हैं.
वहीं रिम्स–2 परियोजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब पुराना रिम्स ही ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, तो नया रिम्स-2 बनाकर क्या करेंगे. वहां भी सिर्फ दलाली का अड्डा बनेगा. यही नहीं, उन्होंने सरकार की मंईयां सम्मान योजना को ठग योजना करार देते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार महिलाओं को सम्मान राशि दे रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के 3,900 से अधिक कर्मियों को छह माह से वेतन नहीं मिला है.
सीता सोरेन ने सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था और खनन क्षेत्र में भ्रष्टाचार के तीखे आरोप लगाए. कहा कि खनिज की लूट में थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी तक शामिल हैं. पुलिस के संरक्षण में ही यह लूट मचाई जा रही है. कार्यक्रम में सीता सोरेन ने दुर्गा सोरेन सेना के कार्यकर्ताओं से संगठित होकर जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment