- प्रभात तारा मैदान में जनसभा
Ranchi : 17 अक्टूबर को होने वाली आदिवासी हुंकार महारैली में विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेगे. कुड़मियों की एसटी मांग के विरोध में रांची महानगर से हजारों लोग हरमू मैदान पहुंचेंगे. यहां से पैदल मार्च करते हुए प्रभात तारा मैदान में एकजुट होंगे और जनसभा में तब्दील हो जाएगा. जहां आदिवासी हुंकार महारैली का बिगुल फूंका जाएगा.
इस रैली में खूंटी, तोरपा, बुंडू और सिमडेगा के सरना धर्मावलंबियों पुराने विधानसभा मैदान में जमा हो कर प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगे. वहीं, बेड़ो, मांडर ,रातु लोहरदगा, गुमला और कांके के लोग नया विधानसभा के मैदान में जमा हो कर पैदलयात्रा कर प्रभात तारा मैदान, धुर्वा पहुंचेंगे.
कुड़मी समुदाय आदिवासी बनते हैं तो आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएंगे
वक्ताओं ने कहा कि कुर्मी/कुड़मी समुदाय के नेता फर्जी इतिहास एवं फर्जी संस्कृति, सभ्यता बना कर अपने ही समाज के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही आदिवासी समाज के अधिकारों पर हमला करने के लिए आदिवासी बनाने की मांग कर रहे हैं.
झारखंड के कुड़मियों की मांग कहीं से भी जायज नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि अगर ये कुड़मी आदिवासी बन गए तो आदिवासियों का हक अधिकार, आरक्षण, जमीन सब कुड़मियों के हाथों लूटा जाएगा.
कुर्मी\कुड़मी समुदाय आदिवासी बनते हैं तो आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. कुड़मी समाज का आंदोलन जबतक रुकेगा नहीं तब तक हमारा भी आंदोलन निरंतर जारी रहेगा. मौके पर संदीप तिर्की, पवन तिर्की, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, नारायण उरांव, हेमंत गाड़ी, प्रतीत कच्छप, संगीत कच्छप, पंकज उरांव, अनुज हेमरोम, कालिक गाड़ी, राविंदर भगत, श्याम लाल पाहन समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment