Ranchi : छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने शहर के अलग-अलग छठ घाटों और तालाबों के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. निगम की टीमों ने तालाबों के आसपास बने अवैध ठेले, गुमटियों और दुकानों को हटाया और जगह-जगह सफाई का काम भी किया.
आज का अभियान अरगोड़ा तालाब, जेल तालाब, चडरी तालाब, करमटोली तालाब, बनस तालाब और बड़ा तालाब के पास चलाया गया. निगम ने साफ कहा है कि दोबारा अगर किसी ने वहां दुकान या ढांचा लगाया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, तालाबों में कचरा या गंदगी डालने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है.
Leave a Comment