Search

लातेहारः नेतरहाट पर्यटन स्थल पर बढ़ेंगी सुविधाएं, प्राधिकार की बैठक में हुए कई निर्णय

Latehar : नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक बुधवार को नेतरहाट के अरुणोदय गेस्ट हाउस में हुई. अध्यक्षता पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में हेलिपैड से जंगल वारफेयर स्कूल तक सड़क की मरम्मत व चौड़ीकरण करने, दुर्गा मंदिर से सनसेट पॉइंट व बंदुआ टोली तक की सड़क की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया.


 इसके अलावा बंदुआ  टोली में पार्किंग की व्यवस्था, कोयल व्यू पॉइंट व अन्य पर्यटन स्थलों के पास पार्किंग, पठार बाजार में SBI एटीएम के बगल में पार्किंग, नेतरहाट पर्यटन प्राधिकरण कार्यालय एवं सभागार कक्ष का सौंदर्गीकरण करने,  संग्रहालय का अधिष्ठापन, नेतरहाट में मार्केट कॉम्पलेक्स का विकास, जैव विविधता पार्क एवं तितली पार्क का निर्माण, पर्यटन स्थलों पर स्ट्रीट लाइटिंग अधिष्ठापन, भवन निर्माण व लैंड बैंक तैयार करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर विजिट नेतरहाट नामक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल का शुभारंभ किया गया. बैठक में संयुक्त सचिव मोईनुद्दीन खान, लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना कुमार आशीष, दक्षिणी के उप निदेशक ब्रजेश कांत जेना, डीडीसी सैयद रियाज अहमद, एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी  मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp