Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की ओर से गोड्डा स्थित होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पारसपानी में प्रोफेसर और रीडर पदों के लिए चयन प्रक्रिया के तहत दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि घोषित की गई है.
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 10 जुलाई 2025 के संदर्भ में चयनित अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों एवं शैक्षणिक दस्तावेज़ों के साथ 16 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.30 बजे आरसीएच सभागार, नामकुम, रांची में उपस्थित होना अनिवार्य है.
सूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग एवं MES (Minimum Essential Standard for Homeopathy College and Attached Hospital) Regulation-2024 के अनुसार अब प्रोफेसर, रीडर और लेक्चरर पदों पर NTET (National Teacher Eligibility Test) की अनिवार्यता लागू कर दी गई है.
इसलिए सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे NTET प्रमाणपत्र की मूल प्रति के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं जाति प्रमाणपत्र की मूल प्रतियां लेकर निर्धारित तिथि को सत्यापन स्थल पर उपस्थित हों.विभाग ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की सूची साक्षात्कार के लिए स्वीकृत नहीं की जाएगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment