Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था अतिउत्तम शक्ति दरबार की ओर से जगत पुत्री माता कुल्लूरानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय लोग शामिल हुए. पहले दिन आध्यात्मिक गुरु, दूसरे दिन जननी गुरु एवं तीसरे दिन शैक्षिणिक गुरु की पूजा की गयी. पहले दिन 108 गुब्बारा हवा मे उड़ा कर विश्व शांति और भक्तिमय जीवन हेतु प्रेरणा दिया गया. तीनों दिन मुख्य पूजारी भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस के द्वारा माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना की गई. इस दौरान उन्होंने भक्तों के सभी कष्टों का अंत करते हुए सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करने की की. तीनों दिन केक काटा गया एवं 63 प्रकार का भोग लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-missing-rythus-body-recovered-from-the-pit-of-the-house/">जमशेदपुर
: घर के गड्ढ़े से बरामद हुआ लापता रथु का शव सौ से अधिक छात्र हुए सम्मानित
तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर क्षेत्र के मैट्रिक एवं इंटर उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी छात्रों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कुल्लू रानी, कृतिका कल्याणी, कौशल्या, आथर्व, कार्तव्य, अनंत, शेष, राजदीप, संजय, दिव्यांशी, सूर्यांशी, किशन, प्रिया, आरती, रूस्तम कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-husbands-attacker-is-threatening-to-take-up-the-case/">जमशेदपुर
: पति का हमलावर दे रहा केस उठाने की धमकी [wpse_comments_template]
Leave a Comment