Search

जमशेदपुर: प्रेमनगर छठ घाट में तीन दिवसीय श्री श्री महाशिवशक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

Jamshedpur: बर्मामाइंस के प्रेमनगर छठ घाट में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री श्री महाशिवशक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष नरेश राय ने बताया कि मां कल्याणी सेवा समिति द्वारा पहली बार है इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. यह यज्ञ 6 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगा. इस यज्ञ को लेकर सभी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. इसे भी पढ़ें: ED">https://lagatar.in/eds-action-is-rhetoric-the-political-definition-bjp-has-been-coined-is-not-correct-hemant-soren/">ED

की कार्रवाई गीदड़भभकी, जो राजनीतिक परिभाषा बीजेपी गढ़ रही, वह सही नहीं : हेमंत सोरेन

आज कलश यात्रा निकली, महिलाओं ने भाग लिया

लगातार 72 घंटों तक चलने वाले इस यज्ञ का नेतृत्व आचार्य कौशल किशोर के द्वारा किया जा रहा है. इस यज्ञ के लिये शिव परिवार को काशी विश्वनाथ नगरी से लाया गया है. आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें लगभग 250 महिलाओं एवं श्रद्धालु ने भाग लिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश राय, उपाध्यक्ष परमानन्द निराला, उदय प्रताप सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एव पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-seminar-on-criminal-law-on-may-15-at-prabhu-hall-xlri/">जमशेदपुर:

एक्सएलआरआई के प्रभु हॉल में 15 मई को क्रिमिनल लॉ पर सेमिनार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp