Search

जमशेदपुर: विभागीय कार्रवाई से बचने के लिये ईमानदारी से ड्यूटी करे टाइगर मोबाइल-क्यूआरटी- एसएसपी

Jamshedpur (Ashok Kumar) : शहर में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसएसपी प्रभात कुमार ने टाइगर मोबाइल और क्यूआरटी के जवानों को मंगलवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पुलिस कंट्रोल रूम में शहर के सभी जवानों को बुलाया गया था. भारी बारिश में भी जवान पहुंचे हुये थे और एसएसपी को सुना. साथ ही कहा कि वे नये दिशा-निर्देश पर ही काम करेंगे. ईमानदारी से ड्यूटी करने का भी वचन दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-court-acquits-rit-professor-in-dowry-harassment/">जमशेदपुर:

दहेज प्रताड़ना में आरआइटी के प्रोफेसर को कोर्ट ने किया बरी

सतर्क रहें जवान

एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर ही काम करना होगा. उन्हें ड्यूटी करते किसी तरह का काम करने से पहले किसी से आज्ञा लेने की जरूरत नहीं है. वे ड्यूटी में हैं तो अगर रास्ते में बैंक आ गया तो थोड़ी देर के लिये उन्हें भीतर घुमकर आना चाहिये. रास्ते में भी अगर कुछ संदिग्ध लोग दिखे तो उसे रोककर पूछताछ करनी चाहिये.

रात में ड्यूटी करते समय झपकी नहीं लें

एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि रात के समय ड्यूटी करने वाले जवानों को सोने की जरूरत नहीं है. उन्हें सोने के लिये विभाग में नौकरी नहीं मिली है. उन्हें अपना आंख, कान, नाम और मुंह खोलकर रखना होगा. ड्यूटी के दौरान थोड़ी सी भी चूक का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान ईमानदार नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई भी करनी पड़ सकती है.

आधा अपराध यूं ही रूक जायेगा

एसएसपी ने कहा कि अगर पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करे तो आधा अपराध तो यूं ही थम जायेगा. ड्यूटी के समय हर हाल में चौकस रहना होगा. पुलिस को सभी तरह की सुविधायें दी गयी है. जो कमियां है उसे भी दूर करने का काम समय-समय पर किया जाता है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-woman-dies-due-to-doctors-treatment/">लातेहार

:  झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, दो बेटियों का चल रहा इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp